ALMORA NEWS: वैज्ञानिक संस्थान से विविध तकनीकों की सीख लेकर लौटा राइंका हवालबाग के बच्चों का दल, विज्ञान दिवस पर कराया भ्रमण, आनलाइन निबंध प्रतियोगिता में सिमरन, निकिता व अर्चना अव्वल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाराष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में ‘विज्ञान की नवीनतम तकनीकों एवं विज्ञान दिवस के महत्व’ विषयक ऑनलाइन…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में ‘विज्ञान की नवीनतम तकनीकों एवं विज्ञान दिवस के महत्व’ विषयक ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सिमरन कनवाल प्रथम, निकिता पिलखवाल द्वितीय व अर्चना बिष्ट तृतीय रही। इसके अलावा विद्यालय के 50 विद्यार्थियों का दल प्रवक्ता डॉ. कपिल नयाल व मोती प्रसाद साहू के निर्देशन में विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हवालबाग जाकर कृषि तकनीकों की जानकारी ली।
कृषि अनुसंधान संस्थान में हुए भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने अपने संबोधन में आज के युग में विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा केंद्र सरकार द्वारा विज्ञान के प्रचार प्रसार हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत ने संस्थान से संबंधित नवीनतम खोजों की जानकारी दी। डॉ. मंडल ने विद्यार्थियों को सॉइल टेस्टिंग (मृदा परीक्षण) की एक नवीन किट से मृदा परीक्षण करना सिखाया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बिष्ट व डॉ. हेडाउ ने विज्ञान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्रवक्ता व एटील इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने बताया कि किस तरह विज्ञान की नई- नई तकनीकों से मानव जीवन आसान हुआ है। मोती प्रसाद साहू ने धर्मग्रंथों में कृषि के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एक सामान्य विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में प्रथम रही अंजलि आर्या, द्वितीय पायल बिष्ट व पूजा भंडारी तथा तृतीय रहे अक्षय कुमार को निदेशक व वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। निबंध प्रतियोगिता में डॉ. कपिल नयाल, मोती प्रसाद साहू व बराती लाल यादव निर्णायक रहे जबकि संचालन एवं संयोजन वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा भारती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *