AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
अल्मोड़ा, 20 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर चल रहे चेकिंग अभियान के तहत दन्या पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 हजार रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दन्या थाने के उप निरीक्षक अमरपाल सिंह ने ग्राम काफली को जाने वाली कच्ची सड़क के पास त्रिलोक सिंह पुत्र स्व. नैन सिंह, निवासी ग्राम काफली, पोस्ट धौलादेवी, दन्या के कब्जे से 96 पव्वे अंग्रेजी शराब नाँटी ब्वाय बरामद की। जिसकी कीमत 10,800 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने त्रिलोक को गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में उसके खिलाफ धारा 60—आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।