अंधाधुंध फायरिंग के मामले में दो बेटों संग पिता गिरफ्तार, लगी संगीन धाराएं, लंबे नपेंगे

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी मुखानी क्षेत्र में गत दिवस जमीनी विवाद को लेकर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले 03 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।…




सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

मुखानी क्षेत्र में गत दिवस जमीनी विवाद को लेकर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले 03 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विविध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि गत दिवस सोमवार को मुखानी थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की गई थी। जिसके बाद सूचना मिलते पर एसएसपी पंकज भट्ट ने थानाध्यक्ष मुखानी को घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी कर दिये थे। इस मामले में थाना मुखानी में धारा-307/504/506 भादवि व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट तथा धारा-147/148/188/354 /427/ 452/504/506 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व गत 26 अप्रेल, 2021 को भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका था और मुकदमे पहले भी दर्ज हुए थे। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : देर रात नदी में जा गिरी बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत

इस मामले में एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी हरवंश सिंह, सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी द्वारा मौके का जायजा लेकर उक्त घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जिसके बाद कोतवाल मुखानी दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मुखानी क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा पतारसी-सुरागरसी करते हुए फायरिंग में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

तो क्या उत्तराखंड में भी बदली जायेगी चुनाव की तारीख, यह है कारण !

गिरफ्तार आरोपियों में शमशेर सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह, गुरूसेवक सिंह पुत्र शमशेर सिंह व अमिताभ सिंह पुत्र शमशेर सिंह शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि शमशेर सिंह के पुत्र अमिताभ सिंह के कब्जे से 02 अदद नाजायज तमंचे (315 बोर) तथा 01 जिन्दा कारतूस (315 बोर), 01 कारतूस खोका 315 बोर, 01 मिस कारतूस 12 बोर बरामद किया गया तथा शमशेर सिंह के कब्जे से 01 दो नाली बन्दूक 12 बोर व 01 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये हैं।

गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी दीपक बिष्ट के अलावा उप निरीक्षक कृष्णा गिरी, भोपाल राम, संजय, नीरज चौहान, बबीता मेहरा, कान्सेटबल भूपेन्द्र सिंह, श्याम डांगी, भगवत परिहार व प्रेम तोम्क्याल शामिल रहे।

भगवंत मान होंगे पंजाब में AAP के सीएम फेस, केजरीवाल ने किया पब्लिक वोटिंग के नतीजे का ऐलान

UKSSSC Alert : उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई, करीब आ रही है अंतिम तिथि


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *