जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान रही गरुड़ बाजार

👉 रामभक्तों ने पूरी बाजार में वितरित किए पूजित अक्षत सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के गरुड़ क्षेत्र में आज रामभक्तों ने बाजार में दुकान—दुकान जाकर…

जिलेभर में धूमधाम से मनाई रामनवमी, घर—घर कन्या पूजन

👉 रामभक्तों ने पूरी बाजार में वितरित किए पूजित अक्षत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के गरुड़ क्षेत्र में आज रामभक्तों ने बाजार में दुकान—दुकान जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरित किए। इस मौके पर रामभक्तों ने श्रीराम का उदघोष किया। इससे गरुड़ बाजार गुंजायमान हो गई।

अक्षत वितरण अभियान के तहत रामभक्तों ने गरुड़ बाजार में प्रत्येक दुकान में जाकर पूजित अक्षत वितरित किए। राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने व्यापारियों को 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को दीपावली जैसा उत्सव होगा। उन्होंने घर-घर में दीपोत्सव मनाने का आह्वा किया। जिला महामंत्री घनश्याम जोशी ने कहा कि 22 जनवरी को रामलीला मैदान में भजन कीर्तन होंगे। विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर रामभक्तों ने थाना बैजनाथ और सीएचसी बैजनाथ जाकर भी अक्षत वितरित किए। इस दौरान जिला संघ चालक रणजीत भंडारी, विनोद भट्ट, मंगल राणा, सुंदर बरोलिया, धनराज दानू, चंद्रशेखर बड़सीला, अभय नेगी, अनिल पांडे, कृष्णा पांडे, त्रिलोक बुटौला, महेंद्र पाल, राजेंद्र नेगी, दयाल काला, लक्ष्मी दत्त पांडे आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *