बागेश्वर: देवी पूजा पंडाल से चोरी का पर्दाफाश, चोर दबोचा

👉 चोरी का सामान बरामद, आरोपी जेल भेजा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर पूजा कमेटी पंडाल में तोड़फोड़ करने का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर…

देवी पूजा पंडाल से चोरी का पर्दाफाश, चोर दबोचा

👉 चोरी का सामान बरामद, आरोपी जेल भेजा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर पूजा कमेटी पंडाल में तोड़फोड़ करने का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से बिजली की माला समेत चोरी का अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि पुष्कर साह ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर सौंपी। जिसमें कहा गया कि गत सोमवार रात असामाजिक तत्वों ने नुमाईशखेत स्थित नगर पूजा कमेटी के पूजा पंडाल में तोड़फोड़ की। वहां से बिजली की मालाएं, झूमर आदि चोरी हो गई है। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसआई गोविंद बल्लभ भट्ट को जांच सौंपी। कोतवाल ने भी मौका मुआयना किया। इसके बाद टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने हनुमान मंदिर के पास मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की। उसने अपना नाम 22 वर्षीय कमल सिंह नेगी पुत्र नंदन सिंह नेगी, निवासी-मजियाखेत तहसील रोड बताया।

कड़ी पूछताछ के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात बारिश के कारण रामलीला नहीं हुई। वहां कोई नहीं था। मौके का फायदा उठाकर युवक ने नुमाईसखेत में लगे बिजली के झालर व लाइट दीपावली में बेचने के लिए चोरी कर लिये। जिसे उसने सरस्वती शिशु मंदिर के पास बगीचे में छिपाए हैं। जिन्हें वह लेकर आ रहा है। उसके हाथ में पकड़े कट्टे को खोलकर देखा। तो इसमें चार झूमर क्रिस्टल मय विद्युत होल्डर, एक झुमर ऊनी रंग लाल-सफेद मय विद्युत होल्डर, विद्युत मालाएं उलझी हुई रंग गुलाबी व हरी वाली करीब दो किलोग्राम बरामद हुई। जिसके आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। आरोपी को मय चोरी के सामान के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया और उसके बाद जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *