सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और भयमुक्त वातावरण का संदेश देने के लिए आज दन्या व रानीखेत क्षेत्रांतर्गत पुलिस व पैरा मिलट्री के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार के नेतृत्व में दन्या थाना पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने संयुक्त रूप से पेटशाल, बाड़ेछीना, पनुवानौला, आरतोला, गरूणाबाज, काफलीखान, धौलादेवी, दन्या बाजार, कस्बा ध्याड़ी में फ्लैग-मार्च किया और लाउडस्पीकर के जरिये स्थानीय जनता को भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।
रानीखेत: यहां पुलिस क्षेत्राधिकारी तपेश कुमार चंद के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, वरिष्ठ निरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट व उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी व संजीव कुमार तथा पैरा मिलट्री फोर्स के उप निरीक्षक ललित मोहन पंत की अगुवाई में पुलिस व पैरा मिलट्री के जवानों ने रानीखेत बाजार, चिलियानौला, कस्बा ताड़ीखेत बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया।