हल्द्वानी : अग्निपथ योजना का विरोध, पुलिस का युवाओं पर लाठीचार्ज

हल्द्वानी अपडेट। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी जोरों पर हो रहा है। यहां हल्द्वानी शहर के…

हल्द्वानी अपडेट। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी जोरों पर हो रहा है। यहां हल्द्वानी शहर के तिकोनिया चौराहे से ठंडी सड़क पर हजारों की संख्या में युवाओं ने विरोध शुरू कर दिया।

सैंकड़ों युवाओं ने तिकोनिया चौराहा पर एकत्र होकर नैनीताल हाइवे जाम कर दिया। युवकों ने जब हाईवे से हटने के इनकार कर दिया तो पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। मौके से दर्जनों युवाओं को हिरासत लिया लिया गया है। अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार की सुबह कुमाऊं भर के 500 से अधिक युवा रामलीला मैदान में एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस की शक्ल में युवा तिकोनिया चौराहे पर पहुंच गए।

हल्द्वानी में अग्निपथ योजना का विरोध

नैनीताल हाइवे जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। युवाओं के नहीं मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। युवा पुलिस से बचने के लिए भागने लगे। पुलिस ने हंगामा करने वाले दर्जनों युवाओं को हिरासत में ले लिया है।

एसपी क्राइम डा. जगदीश चन्द्र ने बताया युवाओं को समझाने का प्रयास किया गया। युवाओं को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इधर, युवाओ का कहना है सरकार अग्निपथ योजना शुरू कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

रोडवेज, रेलवे, काठगोदाम में पीएसी तैनात

हंगामे की आशंका को देखते हुए रोडवेज स्टेशन, रेलवे स्टेशन व काठगोदाम में पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस को आशंका omg है कि युवा तोड़फोड़ जैसी घटना कर सकते हैं। इधर, तिकोनिया चौराहे से हटाए जाने के बाद युवा नरीमन तिराहा काठगोदाम में एकत्र होकर हंगामा करने लगे।

डेढ़ घण्टा जीरो जोन रहा हाइवे

युवाओं के हंगामे के बाद नैनीताल हाइवे को डेढ़ घण्टा जीरो जोन करना पड़ा। कालूसिद्ध मंदिर से वाहनों को कालाढूंगी रोड से होकर काठगोदाम को भेजा गया। वहीं काठगोदाम से आने वाले वाहन दूसरे रूट से भेजे गए।

बड़ी खबर : अग्निपथ योजना में केंद्र ने बढ़ाई उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *