रुद्रपुर ब्रेकिंग : 10 तमंचे, 22 कारतूस के साथ एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव करीब आ गए है, ऐसे में शराब, अवैध तमंचों आदि की तस्करी तेज होती नजर आ रही है। इसी सब के बीच…

रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव करीब आ गए है, ऐसे में शराब, अवैध तमंचों आदि की तस्करी तेज होती नजर आ रही है। इसी सब के बीच पुलिस ने अवैध तमंचों व कारतूस के साथ पति-पत्नी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद ऊधम सिंह नगर से लगती हुई अन्य जनपद व राज्य की विभिनन्न सीमाओं पर बैरियर स्थापित कर निर्वाचन पर प्रभाव डालने वाले पदार्थो अवैध मादक पदार्थो व अवैध असलहा के सम्बन्ध में गहनता से चैकिंग करने हेतु आदेशित किया गया था। News WhatsApp Group Join Click Now

विधानसभा चुनाव : आप पार्टी ने जारी की तीसरी सूची, खटीमा-लालकुआं से इनको मिला टिकट

जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर व अपराध द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देशन दिये गए उक्त आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में थाना पुलभट्टा से लगती हुई जनपद बरेली की सीमाओं के विभिन्न रास्तों पर वैरियर स्थापित कर अलग-अलग टीमों द्वारा अवैध मादक पदार्थो व अवैध असलहो की बरामदगी हेतु गहनता से चैकिगं अभियान चलाये जाने के दौरान सीमाओं में कार्यवाही करते हुए आज शुक्रवार 14 जनवरी को एक स्लेटी रंग की ईको कार संख्या UP25CY 3696 आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा वैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो ईको कार चालक द्वारा कार को पीछे मोड कर भागने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस टीम द्वारा ईको कार को भागने का मौका दिये बगैर बार्डर पर ही पकड़ लिया ईको कार में कार चालक के अतिरिक्त एक महिला व एक पुरुष कुल 3 व्यक्ति सवार थे जिनकी तलाशी में कुल 10 तंमचे व 22 कारतूस बरामद हुए जिसे विधानसभा चुनाव को देखते हुए डिमांड होने पर किच्छा क्षेत्र में उचे दामों पर बेचने के लिए ले जाना बताया।

उत्तराखंड में बेकाबू कोरोना : आज तीन मरीजों की मौत, 3200 नए केस- जानें अपने जिले का हाल

बरामदगी के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर थाना पुलभट्टा पुलिस टीम द्वारा 08/2022 धारा 3/25 A Act में मुकदमा दर्ज किया गया। अवैध असलहो की धरपकड हेतु थाना पुलभट्टा पुलिस का अभियान जारी है।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- 37 वर्षीय मतलूब खान पुत्र बुन्दन खान निवासी वार्ड नं. 06 मौहल्ला कागर थाना शेरगढ जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)।
2- 24 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र जागन लाल निवासी कस्वा शेरगढ वार्ड नं. 01 थाना शेरगढ जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)।
3- 24 वर्षीय गीता देवी पत्नी राकेश कुमार निवासी वार्ड नं. 01 कस्वा शेरगढ जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)।

बरामदगी :
1-12 बोर के 03 तंमचे मय 14 कारतूस
2-315 बोर के 07 तंमचे मय 08 कारतूस
3 कुल 10 तंमचे व 22 कारतूस 4- एक ईको कार
5-03 अदद एंरायड मो0 फोन 6-पैसे 10,700/

पुलिस टीम में :
थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय थाना पुलभट्टा, उपनिरीक्षक अर्जुन गिरी थाना पुलभट्टा, उपनिरीक्षक नीमा बोहरा थाना पुलभट्टा, कानि. 449 ना.पु. ललित कुमार थाना पुलभट्टा, कानि. 739 ना.पु. महेन्द्र सिंह थाना पुलभट्टा, म.का. 761 ना.पु. हेमा मेहता थाना पुलभट्टा, पीआरडी राकेश कुमार थाना पुलभट्टा।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : सड़क हादसे में बाइक सवार अल्मोड़ा निवासी युवक की दर्दनाक मौत





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *