Bageshwar News: कपकोट के गांवों में बिछी बर्फ की मोटी चादर, जिले में बारिश व बर्फवारी ने बढ़ाई दुश्वारियां

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में तीन दिन से मौसम के खराब मिजाज ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। गत रविवार रात से एक बार फिर बारिश और बर्फबारी चल रही है। आज भी तड़के से बारिश हो रही है। कपकोट के गांव जहां बर्फ से लकदक हैं, वहीं गरुड़ में सबसे अधिक 22 एमएम बारिश हुई है। बारिश व बर्फबारी से समूचा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात से कपकोट तहसील के गोगिना, रातिरकेटी, हम्टीकापड़ी, मल्खाडुंर्गचा, बदियाकोट, किलपारा, कुंवारी, समडर, डौला, तीख, सौराग, खाती, बाछम, धूर इत्यादि स्थानों लगातार वर्षा एवं बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा जनपद के तहसीलों बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से ठंड में इजाफा होने लगा है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव आदि का सहारा ले रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया. कि जिले में कहीं से भी कोई आपदा की सूचना नहीं है। बागेश्वर में साढ़े सात तथा कपकोट में 12 एमएम बारिश हुई है।