देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है, सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में 3 घंटे तक पढ़ाई कराने के पूर्व की तरह निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य में संचालित समस्त प्राथमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) में कक्षा 1 से 5 तक के कक्षाओं को तीन घण्टे के स्थान पर पठन-पाठन / शिक्षण कार्य को पूर्व निर्धारित समयावधि अनुसार संचालित किये जाने का अनुरोध किया गया है। देखें आदेश