लालकुआं अपडेट : दो पक्षों में मारपीट मामले पर पुलिस का बयान आया सामने

लालकुआं : दिनदहाड़े लहराए तमंचे, दो पक्षों में मारपीट, जांच में जुटी पुलिस लालकुआं| यहां निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ के नया बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में…

लालकुआं अपडेट : दो पक्षों में मारपीट मामले पर पुलिस का बयान आया सामने

लालकुआं : दिनदहाड़े लहराए तमंचे, दो पक्षों में मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

लालकुआं| यहां निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ के नया बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। और देखते ही देखते मामला इतना बड़ा की दिनदहाड़े एक पक्ष ने तमंचा निकाल लिया। जहां सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच युवक एवं तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया और चौकी ले आए जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया…

वहीं पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने जानकारी देते हुए बताया कि दो पक्षों में लड़ाई झगड़े से संबंधित एक मामला सामने आया है जिसमें जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं दो लोगों को चोट आई है जिन की मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पूरे मामले पर युवतियों के शामिल होने एवं तमंचे की बात पर उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

दरअसल, आज बुधवार की दोपहर हल्दूचौड़ नया बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में एक युवक व दो युवती बैठे थे, जैसे ही वह रेस्टोरेंट से बाहर आए तो वहा पहुंचे कुछ युवकों ने युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी, जबकि बीच बचाव में लड़की को चोट लगी है। इस दौरान एक युवक तमंचा निकाल के लहराने लगा। बीच सड़क में मारपीट होने से वहा हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे। सूचना मिलने के कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच युवक एवं तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया और चौकी ले आए जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। युवक एवं युवतियों में कुछ लालकुआं तो कुछ किच्छा के निवासी बताए जा रहे हैं।

वहीं दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया है। इस दौरान कोतवाल डीआर वर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता भी मौके पर पहुंच गईं और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र में काफी भीड़ जुट गई तो वहीं रेस्टोरेंट के बाहर भी काफी अराजकता के चलते व्यापारियों में भय व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है की बाजार में लड़ाई झगड़ा रोज की बात हो गई है। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *