Bageshwar/Someshwar: बागेश्वर व सोमेश्वर में छात्र—छात्राओं को बांटी टेबलेट की धनराशि

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर/सोमेश्वरमुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार जनपद बागेश्वर व सोमेश्वर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को टेबलेट वितरण शुरू हो गया है। नववर्ष के…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर/सोमेश्वर
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार जनपद बागेश्वर व सोमेश्वर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को टेबलेट वितरण शुरू हो गया है। नववर्ष के पहले दिन बागेश्वर में विधायक चंदन दास व जिलाधिकारी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से इस कार्य का शुभारंभ किया, जबकि अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा में विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी व खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्य ने इसका वितरण शुरू किया।
बागेश्वर: यहां विधायक चंदन दास ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा देने के लिए सरकार गंभीर है। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा पर प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। शिक्षकों को चाहिए कि वे अपने मूल कार्य को लगन के साथ करें। इस दौरान विदयार्थियों की माताओं को भी कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया। जिला प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को पं दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार व प्रतीकात्मक टेबलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि विधायक चंदन दास ने कहा कि शिक्षा में तकनीकी प्रयोग का महत्व है, इसलिए सरकार ने टेबलेट वितरित कर रही है। पुरस्कार में कार्तिक रावत, विशाखा, प्रवीण सिंह धामी, यषवर्धन जोशी को नगद धनराशी प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा राउमावि बिलौना, विवेकानंद विदया मंदिर कांडा व राइंका गड़खेत को भी सम्मानित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने बताया कि कमला नेहरू पुरस्कार के तहत जनपद में योग्यता सूची में रहने वाले बच्चों की मां के खाते में डीबीटी के माध्यम से एक हजार रूपये डाले गए है।
सलौंज में कार्यक्रम आयोजित

सोमेश्वर: विधानसभा के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज सलौंज से इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्य 10वीं व 12वी के बच्चों को मोबाइल टेबलेट क्रय करने के लिए धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की। इस मौके पर बच्चों ने वंदना, स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चंद्रकांत तिवारी व संचालन स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष पुष्पा मिराल ने की।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *