अल्मोड़ा ब्रेकिंगः 10 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध, कई गांवों का सड़क संपर्क बाधित

👉 बारिश का सिलसिला जारी, दुश्वारियां बढ़ी मगर उमसभरी गर्मी से राहत सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः नगर समेत जिले में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी…

10 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध, कई गांवों का सड़क संपर्क बाधित

👉 बारिश का सिलसिला जारी, दुश्वारियां बढ़ी मगर उमसभरी गर्मी से राहत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः नगर समेत जिले में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते जिलांतर्गत कई गांवों का सड़क संपर्क बाधित हो गया है, क्योंकि 10 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। अल्मोड़ा में आज सुबह एक बारगी हल्का मौसम खुलते प्रतीत हुआ, मगर चंद मिनटों में ही मौसम ने घनघोर रुख धारण कर लिया और बारिश शुरू हो गई। जिले में रूक-रुक कर बारिश का क्रम जारी है।

जिले में अवरुद्ध सड़कों का विवरण

जिले में कई गांवों का सड़क संपर्क कट गया है, क्योंकि मलबा आने तथा मलबे से फिसलन के कारण जगह-जगह ग्रामीण सड़कें बाधित हो गई हैं। अवरुद्ध हुई ग्रामीण सड़कों में पिपना-महेंत, चमकना-अधे थात, बसगांव-दरमान, जैंती-नया संग्रोली, मंथागर-बानथोक, थुवासिमल-बिनौला, मंगलता-त्रिनेत्री, चारपाथी-रिखी, खूंट-काकड़ीघाट, ताड़ीखेत-उनी मोटरमार्ग आदि मोटरमार्ग शामिल हैं। प्रशासन की सूचना के अनुसार एनएच, एसएच, एमडीआर, ओडीआर, वीआर सड़कें खुली हैं।
बारिश से दुश्वारियां, गर्मी से राहत

भले ही बारिश से लोगों की दुश्वारियां बढ़ी हैं, लेकिन उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। बारिश से पारा नीचे गिरा है। आज अल्मोड़ा का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। पिछले 24 घंटों में अल्मोड़ा जिलांतर्गत सर्वाधिक 47 मिमी बारिश रानीखेत में और सबसे कम 7.5 मिमी बारिश मासी में रिकार्ड की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *