— एसएसपी ने थानाध्यक्षों को दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सावधान! थर्टी फर्स्ट एवं नये साल के जश्न की आड़ में माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पिकनिक स्पाटों, होटलों, बारों व रिजार्टो पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने सभी थाना प्रभारियों को इस आशय के निर्देश दिए हैं और साफ कहा है कि हुड़दंग मचाने वालों व नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
आज थर्टी फर्स्ट एवं कल नववर्ष के आगाज़ के जश्न को लेकर पुलिस चौकन्नी है। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। अल्मोड़ा पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें तथा आसपास हुड़दंग मचाने वालों की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। आम जनमानस से अपील की है कि नये साल के जश्न के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाए।
एसएसपी के सख्त निर्देश
● पिकनिक स्पाँटों, होटलों, बार एवं रिसार्टों पर नये साल का जश्न मनाने के लिए एकत्रित होने व हुड़दंग मचाने वालों पर अल्मोड़ा पुलिस का सख्त पहरा रहे।
● रात्रि में पुलिस पार्टिंयां सड़कों पर गश्त करें।
● हुड़दंगियों पर नज़र रखते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी।
● ओवर स्पीड, खतरनाक ड्राइविंग तथा नशे में गाड़ी चलाने एवं बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर नजर रखते हुए कार्यवाही की जाए।
● रात्रि 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
—————————