AlmoraUttarakhand
Someshwar News: भजनेश्वर महादेव मंदिर के संत श्री 108 शंकरगिरी महाराज ब्रह्मलीन
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
तहसील अंतर्गत चनौदा डौनी क्षेत्र के भजनेश्वर महादेव मंदिर के संत श्री 108 शंकरगिरी महाराज ब्रह्मलीन हो गए हैं। उनके गुरु श्री श्री 1008 बम महाराज की मौजूदगी में शंकरगिरी महाराज को समाधि दी गई। इस मौके पर अनिल भाकुनी, गोविन्द भाकुनी, रमेश भाकुनी, नवीन पंत, मनीष पांडे, मनीष भाकुनी, राजीव जोशी, नानू जोशी, बबलू अलमिया, विनोद मेहरा समेत क्षेत्र के शैल, बुंगा, भेता, खिराकोट, बर्शीला, तीताकोट, मेल्टी, धलारखोल व ढौनी आदि गांवों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।