अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच, यहां 02 घंटे तक जाम में फंसे रहे यात्री, भारी फजीहत

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी अतिवृष्टि के बाद आई आपदा के बाद से अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग की दशा आज की तारीख तक बदहाल बनी हुई है। आज…

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी

अतिवृष्टि के बाद आई आपदा के बाद से अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग की दशा आज की तारीख तक बदहाल बनी हुई है। आज रविवार को एकतरफा यातायात के लिए खोले गये मार्ग पर पाडली से कैंची तक करीब 02 घंटे तक यात्री जाम में फंसे रह गये।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह में हुई अतिवृष्टि के बाद से अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच बदहाल बना हुआ है। इस वीआईपी मार्ग की दशा सुधारने के लिए जो भी प्रयास अब तक हुए हैं, वह नाकाफी साबित हुए हैं। हकीकत तो यह है कि यह सड़क मार्ग अधिकांश स्थानों पर केवल एक तरफा यातायात के लिए खुल पाया है। इस बीच नये साल पर 31 का जश्न मनाने काफी संख्या में पर्यटक नैनीताल, अल्मोड़ा, भीमताल आदि पहुंच रहे हैं। इस कारण जहां यातायात का सड़क पर दबाव है, वहीं शासन—प्रशासन उदासीन बना हुआ है।

आज रविवार के रोज यहां पाडली से प्रसिद्ध कैंची धाम तक हर तरह वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अपने गंतव्य के लिए निकले वाहन चालक इस जाम में फंस कर व्यवस्था को कोसते हुए देखे गये। लगभग दो घंटे तक हालात ऐसे ही बने रहे। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचने के बाद बड़ी कठिनाई से जाम खुलवाया जा सके। यात्रियों का कहना था कि नव वर्ष के आगमन के चलते एनएच पर वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सुधारीकरण का काम जल्द पूरा कर मार्ग को दो तरफा यातायात के लिए खोला जाना चाहिए। साथ ही अकसर जाम लगने वाले स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस की व्यवस्था भी करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *