सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जहां मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और कई तस्कर जेल भेजे जा चुके हैं। इसके बावजूद आए दिन गांजा, स्मैक, चरस इत्यादि की तस्करी/खरीद—फरोख्त में लिप्त लोग पकड़ में आ रहे है। गत दिवस पुलिस ने जिलांतर्गत एक महिला को गांजा तस्करी करते पकड़ लिया। जिसके कब्जे से डेढ़ लाख का गांजा बरामद हुआ है, जो इसे बेचने के लिए काशीपुर ले जा रही थी।
मामले के अनुसार थानाध्यक्ष सल्ट गोविंद सिंह मेहता जब चेकिंग कर रहे थे, तो कार्बेट रिवर क्रिक के पास बदनगढ़ नदी पर बने पुल पर खड़ी एक महिला उनहें संदिग्ध प्रतीत हुई। उन्होंने पूछताछ की, तो पता चला कि वह नूरजहां पत्नी स्व. जुल्फिकार (35 वर्ष) निवासी बड़े वाले की जारद, वार्ड नंबर—1 निझड़ा फार्म थाना ITI ऊधमसिंहनगर है।
चेकिंग करने पर उसके कब्जे से 02 बैगों के अन्दर कुल 21 किलोग्राम गाँजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने गांजा बरामद कर NDPS एक्ट के तहत महिला को गिरफ्तार कर लिया और थाना सल्ट में उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी। थानाध्यक्ष सल्ट के अनुसार महिला ने पूछताछ में बताया कि महिला गांजा को बेचने के लिए सराईखेत से काशीपुर ले जा रही थी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट गोविंद सिंह मेहता के साथ आरीक्षक जबर सिंह, महिला आरक्षी नीतू सिंह शामिल रही।