लालकुआं न्यूज : भाजपा नेता पवन चौहान ने सड़कें बनने का आश्वासन देकर तुड़वाया कांग्रेसी नेता का अनशन
लालकुआं। कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता एवं समाजसेवी इमरान खान एवं उनके समर्थकों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने इमरान खान के निवास स्थान पर पहुंचकर उनका अनशन समाप्त कराया।
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता एवं समाजसेवी इमरान खान बीते दो दिनों से अपने निवास पर बैठकर अनशन कर रहे थे। हाथीखाना क्षेत्र में लम्बे समय से खस्ताहाल पड़े लिंक मार्ग का जल्द निर्माण करने की मांग को लेकर उन्होंने अनशन शुरू किया था।
पवन कुमार चौहान ने हाथीखाना क्षेत्र की एक नहीं बल्कि दोनों सड़कों का एक माह के भीतर निर्माण कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया।
चौहान ने कहा कोरोना वायरस के चलते लागू लाॅकडाउन में दोनों सड़कों का निर्माण कार्य रुका हुआ था। चौहान ने कहा क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का भी मामले को लेकर गम्भीर हैं, उन्होंने भी क्षेत्रवासियों को उक्त दोनों सड़कों के जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का भरोसा दिया है।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान से मिले अशवासन के बाद हाथीखाना वासियों ने खुशी जताई है।