हल्द्वानी ब्रेकिंग : विवाह समारोह में पीआरडी जवान ने शराब में जहर मिला पी लिया, मौत

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पीआरडी जवान ने विवाह समारोह के दौरान शराब में जहर मिलाकर पी ली, जिससे उसकी मौत हो गई। जवान ने आत्महत्या का इस तरह का तरीका क्यों अपनाया यह रहस्य बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार गौलापार, सुल्तान नगरी निवासी पीआरडी जवान आनंद चंद्र आर्य 38 साल अपने घर के पास ही अपने की बिटिया की शादी में गया था। सब कुछ ठीक—ठाक चल रहा था और हंसी—खुशी का माहौल था। इस बीच पता नहीं क्या हुआ कि पीआरडी जवान ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया और अपनी जान दे दी। जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे बेस अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। मृतक के दो नाबालिग बच्चे भी हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि उक्त पीआरडी जवान दस साल से बेस अस्पताल में कार्यरत था। शदी समारोह में उसने इस तरह से आत्महत्या का तरीका क्यों अपनाया यह रहस्य बना हुआ है।
उत्तराखंड में जन्मे जनरल बिपिन रावत ताकतवर, बेबाक, निर्भीक जनरलों में थे शुमार, जानिए उनके बारे में
उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित – सीएम आवास पर रखा गया दो मिनट का मौन