अल्मोड़ा न्यूज : बाजार में उपलब्ध होंगे आंचल रसगुल्ला व गुलाब जामुन, दुग्ध संघ कार्मिकों को देगा अग्रिम वेतन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा इस दीपावली दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने जहां अल्मोड़ा—बागेश्वर की समस्त दुग्ध समितियों का समय से भुगतान करने का निर्णय लिया है, वहीं…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

इस दीपावली दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने जहां अल्मोड़ा—बागेश्वर की समस्त दुग्ध समितियों का समय से भुगतान करने का निर्णय लिया है, वहीं कल मंगलवार 02 नवंबर से आंचल रस गुल्ला व गुलाब जामुन भी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि दुग्ध संघ अल्मोड़ा दिपावली से पूर्व अपने 6 हजार से अधिक उत्पादकों को दूध का भुगतान करने का पूरा प्रयास कर रहा है। इस आशय की जानकारी दुग्घ संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जनपद अल्मोडा व बागेश्वर के 250 व 70 दुग्घ समितियों का समय से भुगतान किया जा सके, इसके पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।

इसके आलवा कल से आंचल रसगुल्ला व गुलाब जामुन भी बाजार व मिल्क बार में उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होने बताया कि दुग्घ समितियां भी अपनी मांग से विपणन अनुभाग को अवगत करा सकते हैं। इधर प्रभारी जीएम अरूण नगरकोटी ने बताया कि दुग्ध उत्पादकों के साथ—साथ दुग्घ संघ के श्रमिक वर्ग व नियमित कार्मिकों को भी दीपावली पूर्व अग्रिम वेतन देने की व्यवस्था कर ली गयी है। दूध की बाजार मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्ति दूध की व्यवस्था की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *