Bageshwar News: बागनाथ में सरयू आरती लेगी दिव्य व भव्य रूप, डीएम ने बैठक लेकर व्यवस्थाओं पर किया मंथन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नवरात्र में सरयू आरती को दिव्य और भव्य बनाया जाएगा। एसडीएम और पर्यटन अधिकारी सरयू तट का निरीक्षण करेंगे। आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करेंगे।
बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने गंगा आरती की भांति सरयू आरती को लेकर जूना अखाड़ा के महंत, सीनियर सीटिजन और अधिकारियों से चर्चा की। आरती को सप8ऊल बनाने के लिए रामलीला कमेटी और दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से भी सहयोग लेने के निर्देश दिए। सरयू तट पर बेहतर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश पालिका को दिए। पुलिस व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करेगी।
सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। जिला पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। पर्यटन बागनाथ मंदिर आते हैं। सरयू आरती के बाद निश्चित तौर पर पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। सरयू आरती की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जाएगी। बैठक में सीडीओ डीडी पंत, एसडीएम हरिगरी, सीओ शिवराज सिंह राणा, पर्यटन अधिकारी कीर्ती आर्य, ईओ राजदेव जायसी, बागनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह रावल, महंग शंकर गिरी, पुष्कर राज गिरी, लक्ष्मण गौतम, दीपक गिरी, दलीप खेतवाल, बाला दत्त तिवारी, गोविंद भंडारी, इंद्र सिंह परिहार आदि मौजूद थे।