BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: सुगम यातायाय के लिए साझा टीम ने किया सर्वे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर की सुगम यातायात व्यवस्था संचालित करने के लिए जिला, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, परिवहन, लोनिवि की संयुक्त टीम ने नगर क्षेत्र में सर्वे कार्य किया। जिसमें नगर की यातायात व्यवस्था के लिए सड़क के किनारों का चौड़ीकरण, मोड़ों, तिराहा, चौराहों पर स्थित बिजली के पोल और अन्य अवरोध हटाए जाएंगे।
पॉकेट पॉर्किंग के लिए भी स्थान का चयन किया गया है। इसके अलावा पॉर्किंग की क्षमता बढ़ाने व नो-इंट्री साइन बोर्ड आदि भी लगाए जाएंगे। इस दौरान तहसीलदार दीपिका आर्य, कोतवाल डीआर वर्मा, ईओ राजदेव जायसी आदि मौजूद थे।