HomeBreaking Newsहल्द्वानी : बरेली से पहाड़ों तक ऐसे चलता था स्मैक कारोबार, पुलिस...

हल्द्वानी : बरेली से पहाड़ों तक ऐसे चलता था स्मैक कारोबार, पुलिस ने किया टाण्डा बैरियर से गिरफ्तार

हल्द्वानी। गुरुवार को एडीटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक की बड़ी खेप की तस्करी करने वाले व्यक्ति को हल्द्वानी टाण्डा बैरियर के पास से गिरफ्तार किया, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गुरुवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि, कोविड कर्फ्यू की समाप्ति के उपरान्त स्मैक तस्करी की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए जनपद सत्र पर गठित एटीडीएफ व एसओजी नैनीताल एवं कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्मैक तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गयी है। उक्त बरामगदी विगत वर्षो में सबसे अधिक मात्रा में की गयी बरामदगी है।

Haldwani : बिजली विभाग में तैनात JE की सड़क दुर्घटना में मौत, माता-पिता और चालक भी गंभीर घायल

घटना का विवरण एवं की गयी कार्यवाही :-
एडीटीएफ/एसओजी व कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम के द्वारा बेलबाब चेकपोस्ट के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को जो मोटरसाईकिल संख्या- UK06AK-2836 से हल्द्वानी की ओर आ रही था को रोक चैक किया गया तो मोटरसाईकिल चालक मुसम्मा आशकीन खान पुत्र स्व. मौ. रजा खान के कब्जे से 224.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

उत्तराखंड : इस महिला ने डॉक्टर साहब के घर में घुस कर दी ऐसी हरकत

पूछताछ मे गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह रामपुर का रहने वाला है तथा बिलासपुर में विडियो मिक्सिंग का काम करता था लेकिन कोविड के दौरान लॉकडाउन होने के कारण व्यवसाय में कोई खास फायदा न होने पर स्मैक तस्करी की धन्धे में आ गया तथा मीरगंज बरेली निवासी सलमान व परवेज व बबलू से अलग-अलग मात्रा में स्मैक खरीदकर उत्तराखण्ड के रूद्रपुर-हल्द्वानी क्षेत्र में बेचता है क्योकि बरेली से हल्द्वानी तक स्मैक लाने पर काफी मुनाफा होता है गिरफ्तार अभियुक्त के अनुसार हल्द्वनी में 3000/-रू. से 4000/-रू. प्रति ग्राम स्मैक कीमत प्राप्त हो जाती है तथा यही स्मैक यदि पहाड़ों तक पहुंच जाती है तो कीमत और अधिक हो जाती।

अभियुक्त से पूछताछ में प्रकाश में आया कि मीरगंज बरेली निवासी सलमान व परवेज व बबलू से अलग-अलग मात्रा में स्मैक खरीदकर लाता हूं तथा परवेज नाम का व्यक्ति जो पूर्व में भी थाना हल्द्वानी के एनडीपीएस एक्ट के मुकदमों में स्मैक सप्लाई करने के मामले में वांछित है गिरफ्तार अभियुक्त का एवं उसकी पत्नी के सम्पत्ति का विवरण प्राप्त किया जा रहा है जिसके सापेक्ष में एनडीपीएस एक्ट के अध्याय-05 के अन्तर्गत धारा- 68(च) के तहत सम्पत्ति जप्ती की कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम व विवेचक को निर्देशित किया गया है।

CNE Breaking : उत्तराखंड आ रहे हैं मोदी और अमित शाह, यह है प्रस्तावित कार्यक्रम

गिरफ्तार अभियुक्त मुसम्मा आशकीन उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है एवं सलमान, परवेज व बबलू निवासीगण मीरगंज बरेली की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। अभियोग उपरोक्त में हुई भारी मात्रा बरामदगी से हल्द्वानी क्षेत्र में स्मैक तस्करी में करारी चोट लगी पुलिस द्वारा स्मैक तस्करी के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

पुलिस टीम हेतु घोषणा का विवरण :-
उक्त बरामदगी में सामित पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 2500/- रू. ईनाम की घोषणा की गयी है एवं मुख्यालय स्तर पर भी 10000/- रू. ईनाम घोषणा की गयी है।

पुलिस टीम :-

  • उ. नि. संजीत राठौड़ कोतवाली हल्द्वानी
  • कानि. भूपाल सिंह कोतवाली हल्द्वानी एडीटीएफ
  • हे.कानि. दीपक अरोड़ा एसओजी
  • कानि. त्रिलोक सिंह एसओजी
  • कानि. कुन्दन कठायत एसओजी
  • कानि. विरेन्द्र चौहान एसओजी
  • कानि. चन्दन नेगी एसओजी
  • कानि. भानू प्रताप एसओजी
  • कानि. अशोक रावत एसओजी
  • कानि. अनिल गिरी एसओजी
  • कानि. जितेन्द्र एसओजी
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub