उत्तराखंड : इस महिला ने डॉक्टर साहब के घर में घुस कर दी ऐसी हरकत

सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार
हरिद्वार के लक्सर में एक महिला की हरकत ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। महिला ने एक ऐसी हरकत की है कि हर कोई हैरान है और कुछ समझ ही नहीं पा रहा है। मामला पूरे क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं।
घटनाक्रम के अनुसार गत दिवस हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिमली मोहल्ला निवासी डॉक्टर राजेंद्र के घर में एक महिला उस वक्त घुस आई जब घर में सिर्फ उनके बुजुर्ग पिता व कामवाली बाई थी। आरोप है कि यह महिला सीधे उनके बाथरूम में दाखिल हो गई। उसने वहां आराम से स्नान किया। उसके बाद डॉक्टर साहब की श्रीमती जी के कपड़े पहने और चुपचाप बाहर जाने लगी। इसी बीच घर में काम कर रही बाई की नज़र उस पर पड़ गई और उसने पीछा कर इस महिला को पकड़ लिया।
बाई ने बताया कि इस महिला ने नहाने के बाद डॉक्टर साहब के कमरे में अलमारी खोली और घर की मालकिन यानी डॉक्टर साहब की पत्नी के कपड़े पहन लिये। जब वह बाहर जाने लगी तो आस—पास मौजूद लोगों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया। जिसके बाद सूचना मिलने पर डॉक्टर साहब घर पहुंच गये और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। बताया जा रहा है कि महिला जब घर से निकलकर भागने लगी तो मोहल्ले की अन्य महिलाओं व बाई ने इसे पकड़ लिया। डॉक्टर की कामवाली ने बताया कि उक्त अंजान महिला ने बक्से और अलमारी का सामान बिखेर दिया था। पुलिस ने बताया कि महिला जयपुर, राजस्थान की रहने वाली है। हालांकि यह महिला स्पष्ट रूप से यह नहीं बता रही है कि वह घर में क्यों घुस गई ? उसने वहां कोई बड़ी चोरी—चकारी नहीं की, बस नहाया और डॉक्टर की पत्नी के कपड़े पहन लिये थे।