Bageshwar News: बिलौनासेरा में मची गणेश महोत्सव की धूम, कलाकार बिखेर रहे बहुरंगी छटा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बिलौनासेरा में गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। रात्रि में कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। कुमाऊंनी, गढ़वाली, हिंदी और पंजाबी गीत और नृत्य से कलाकारों ने समा बांधी।
मां दुर्गा मंदिर परिसर बिलौनासेरा में आयोजित गणेश महोत्सव पिछले 18 सालों से लगातार आयोजित हो रहा है। स्थानीय लोग श्रीगणेश भगवान की पूजा-अर्चना मिलकर करते हैं। सुदूरवर्ती गांवों से भी श्रद्धालुजन यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
सायंकाल हो रही आरती और भजन संध्या से बिलौनासेरा गणेशमय हो गया है। गत शनिवार की रात को विभिन्न लोक कलाकारों ने अपने प्रस्तुतियां दी। सायंकाल भक्तों ने भगवान गणेश की आरती की। जिसके बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ। मुख्य मंच से लोक कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोहा।
इस दौरान कलाकारों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, हिदी गानों में आकर्षक नृत्य पेश किया। इधर, बागनाथ मंदिर में गणेश महोत्सव की धूम मची है। भक्तजन आरती में भागीदारी कर रहे हैं और प्रसाद बांटा जा रहा है।