सीएनई रिपोर्टर गरमपानी
भाई—बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व यहां बेतालघाट ब्लॉक के खैरना गरमपानी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विशेष यह रहा कि विद्यालय की छात्राओं ने बड़े ही उत्साह का परिचय देते हुए विद्यालय में ही रखी वस्तुओं का उपयोग कर कलात्मक राखियों का निर्माण किया।
शनिवार को विद्यालय की 23 छात्राओं स्वयं अपने हाथों से तैयार राखियों को विद्यालय के छात्रों को बांधा। वहीं विद्यालय में महिला शिक्षकों द्वारा भी विद्यालय के प्रधानचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट की कलाइयों में राखियां बांधी गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट ने कहा कि यह हमारे पूरे भारत वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण तथा लोकप्रिय त्यौहार है, जो कि भाई तथा बहिनों के आपस के प्रेम को दर्शाता है। यह त्यौहार को भारतवर्ष के हर वर्ग तथा हर समाज तथा हर धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला पर्व है। इस दौरान तुलसी प्रसाद भट्ट, हंसा जोशी, बबिता आर्य, पूजा पिनारी, हेम लता बिष्ट, मंजू देवी, रोशनी आर्य इत्यादि लोग मौजूद रहे ।