रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है, दरअसल स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस पॉजिटिव आए युवक की खोजबीन में जुटा है। युवक 7 जुलाई को मध्य प्रदेश से रुद्रपुर आया था। जिसका आरटीपीसीआर करने और संपर्क जानकारी लेने के बाद उसे वापस जाने दिया।
अब जब स्वास्थ्य विभाग युवक को फ़ोन कर रहा है तो उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से विभाग में हडकंप मचा हुआ है। हड़कंप मचने की वजह भी साफ है क्योंकि उक्त युवक की रिपोर्ट कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट पॉजिटिव आई है। जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग युवक की तलाश में जुटा हुआ है लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
हिमाचल प्रदेश अपडेट : किन्नौर हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत, खोज एवं बचाव अभियान चौथे दिन भी जारी
दरअसल युवक 7 जुलाई 2021 को मध्य प्रदेश से रुद्रपुर आया था, रुद्रपुर में युवक के पास कोरोना रिपोर्ट नहीं मिलने पर पुलिस कर्मियों ने युवक को जिला अस्पताल भेज दिया था जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में युवक का आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए लिया गया जिसके बाद उसका मोबाइल नंबर संबंधित जानकारी लेने के बाद स्वास्थ्य कर्मी ने उसे जाने दिया।
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में 15 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
जिसके बाद 9 जुलाई 2021 को युवक की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 17 जुलाई को युवक का सैंपल डेल्टा प्लस वेरिएंट की जांच के लिए भेजा था। बीते 10 अगस्त को युवक की डेल्टा प्लस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों के बंपर प्रमोशन, देखिए लिस्ट
जिसके बाद उक्त युवक को पूरा स्वास्थ्य विभाग मिलकर ढूंढ रहा हैं लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पा रहा है और ना युवक से कोई संपर्क हो रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है विभाग युवक से लगातार संपर्क करने का प्रयास कर रहा है।
सरकारी नौकरी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली एक और भर्ती, आवेदन शुरू