पंतनगर : बहनों ने भेजी वीर सैनिकों के नाम राखी

पंतनगर। स्वयं सुरक्षा अभियान द्वारा राष्ट्र एवं भारतीय सेना के सम्मान में चलाए जा रहे “एक राखी – वीर सैनिक के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत…

पंतनगर। स्वयं सुरक्षा अभियान द्वारा राष्ट्र एवं भारतीय सेना के सम्मान में चलाए जा रहे “एक राखी – वीर सैनिक के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या हाई स्कूल, नगला की छात्राओं और अध्यापिकाओं और बालनीलियम स्कूल, हल्दी और पंतनगर की अध्यापिकाओं ने सन्देश के साथ राखी सुरक्षा अभियान के संस्थापक रजनीश पांडेय को सौंपी।

स्वयं सुरक्षा अभियान के संस्थापक रजनीश पाण्डेय ने कहा कि भारतीय सेना का वीर जवान पिता पुत्र पति किसी न किसी रूप में घर से बाहर रहकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं ताकि हम सब अपने परिवारों के साथ बिना किसी डर के त्योहार मना सकें और वह स्वयं अपने परिवारों से त्योहारों में नहीं मिल पाते हैं। निश्चित ही समय-समय पर ऐसे विभिन्न अवसरों पर वीर जवानों के साथ-साथ उनके परिवार जनों का भी मन अत्यंत व्याकुल होता होगा। यह सब त्याग और बलिदान वीर जवान हमारे लिए करते हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : यहां मिला डेल्टा प्लस पॉजिटिव, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कर रहा युवक की तलाश

इसलिए हम सब भारतीयों का भी कर्तव्य है कि अपने वीर सैनिकों और उनके परिवार का सम्मान करें और ऐसे विभिन्न अवसरों/त्योहारों पर उनके साथ खड़े रहे। इसी भावना का सम्मान करते हुए हमारी बहने अपने घरों से दूर रह रहे उन भारतीय सैनिकों के लिए भी राखी समर्पित की है जो त्योहारों पर अपने घर नहीं जा पाते।

हिमाचल प्रदेश अपडेट : किन्नौर हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत, खोज एवं बचाव अभियान चौथे दिन भी जारी

मौसम अपडेट : उत्तराखंड में 15 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *