Big News: मार्च 2022 से अल्मोड़ा में शुरू हो जाएगा फ्रूट क्राफ्ट संस्थान, बिडिंग टीम ने किया निरीक्षण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में निर्माणाधीन फ्रूट क्राफ्ट संस्थान के अधूरे कार्य जल्द पूरे होंगे और भवन हस्तानांतरित होकर मार्च, 2022 से संस्थान का संचालन शुरू जाएगा। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से बन रहे इस संस्थान भवन के निरीक्षण को आज अपर निदेशक पर्यटन की अध्यक्षता में बिडिंग कमेटी की टीम पहुंची थी।
निर्माणाधीन फ्रूट क्राफ्ट संस्थान का टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून के अपर निदेशक पूनम चंद्र एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार से नामित सदस्य सतवीर सिंह ने संबंधित अभियंताओं व ठेकेदार को निर्देश दिए कि अधूरे कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाए और मार्च 2022 तक भवन को हस्तानांतरित किया जाए, ताकि मार्च 2022 से संस्थान का संचालन हो सके। निरीक्षण के दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि पीसी पंत, आवासीय अभियंता रविन्द्र सिंह, मोहमद आसिम, सहायक अभियंता ब्रीडकुल परियोजना इकाई हल्द्वानी दिनेश डिमरी एवं राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान, अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य के प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह मेहरा शामिल रहे।