HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: अब अल्मोड़ा नगर के इस जगह भी शुरू हुई रामलीला...

Almora News: अब अल्मोड़ा नगर के इस जगह भी शुरू हुई रामलीला की तैयारी, कोविड नियमों के पालन के साथ नौ अगस्त से होगा तालीम का ​श्रीगणेश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा नगर के धारानौला में भी रामलीला आयोजन की तैयारी होने लगी है। रामलीला एवं सांस्कृतिक उत्थान समिति धारानौला ने आज कमेटी के सभागार में बैठक आयोजित करके आगामी रामलीला की तैययारी पर मंथन किया।

रामलीला समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह मनराल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामलीला की तालीम का ​श्रीगणेश आगामी 09 अगस्त से शुरू होगा। जिसमें कोविड नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यह भी तय हुआ कि रामलीला के दौरान भी कोविड नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। समिति के सचिव दीपक गुरुरानी ने धारानौला क्षेत्र की जनता के अनुरोध किया कला प्रेमियों को तालीम में शिरकत कराएं, ताकि रामलीला को भव्य रूप प्रदान किया जा सके। बैठक का संचालन कमेटी के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल ने किया।

बैठक में रामलीला समिति के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ जोशी, उप सचिव रितिक पांडे, कोषाध्यक्ष उमाशंकर, संरक्षक दीपक जोशी, सदस्य कृष्णकांत तिवारी, हर्षवर्धन कर्नाटक, हिमांशु सारस्वत, रमेश मेर, गर्वित पंत, राकेश पंत, करन पांडे, जयदीप पांडे, अमित भट्ट, युवम वोहरा व शेखर सिजवाली आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments