Covid-19DehradunUttarakhand
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 609 एक्टिव केस, आज मिले 22 नए मरीज

देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 22 नए मामले सामने आये है जबकि 45 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 609 पहुंच गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज
देहरादून में 5
हरिद्वार में 2
नैनीताल में 1
पिथौरागढ़ में 3
पौड़ी गढ़वाल में 2
चंपावत में 1
रुद्रप्रयाग में 4
उत्तरकाशी में 4
उधम सिंह नगर में 0
अल्मोड़ा में 0
चमोली में 0
बागेश्वर में 0
टिहरी गढ़वाल में 0
राज्य में अबतक कोरोना के आंकड़ों की कुल संख्या 342161 पहुंच गई है जिसमें से 328153 मरीजों ने जंग जीत ली हैं, 6037 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7362 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड : यहां महिला पीएसी कर्मी समेत 3 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज