EditorialNainitalUttarakhand
CBSE Board 12th Result : हल्द्वानी के पीएसएन स्कूल में रहा लड़कियों का दबदबा, प्रीति खाती के 95.8% अंक
हल्द्वानी। आज शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए है। इसी क्रम में हल्द्वानी शहर के पीएसएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीतपुर, निगलटिया, लामाचौड़ में 12वीं का सीबीएसई का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा।
यहां पीएसएन स्कूल में इस साल लड़कियों का दबदबा रहा है जिसमें प्रीति खाती ने 95.8% अंक प्राप्त किया, प्राची जोशी ने 93.6%, नेहा रौतेला ने 87.4%, सामरा रईस ने 87% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
स्कूल निदेशक अभिषेक मित्तल एवं प्रधानाचार्य मोनिका मित्तल ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।