सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
खगमरा कोट स्थित जन शिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के कार्यालय में हुए एक विशेष कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्लास्टिक उन्मूलन, कपड़ा निर्मित बैग के उपयोग, शौचालयक की आवश्यकता विषय पर जरूरी जानकारी मुहैया कराई गई। कार्यालय स्टॉफ, अनुदेशक व कई लाभार्थियों के द्वारा भी विचार रखे गये। इस मौके पर गिरीश धवन ने साफ—सफाई के विषय में विस्तृत व्याख्यान दिया। इस मौके पर मनोज सनवाल, सुरेश सिंह बिरौड़िया, ममता जोशी, भगवती जोशी, योगिता जोशी, हेमा कांडपाल, संजय कुमार, पूजा आर्या, पूनम टम्टा, शोभा टम्टा, निशा बिष्ट आदि मौजूद रहे।