Bageshwar News: धरने पर अडिग नौ जिला पंचायत सदस्य, नागरिक मंच भी समर्थन में उतरा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत सदस्यों का वित्तीय अनियमितताओं एवं बजट के समान वितरण की मांग को लेकर जिला परिसर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में नौ जिला पंचायत सदस्यों का धरना मंगवार को भी जारी रहा। आज जिला पंचायत सदस्यों के आंदोलन को नागरिक मंच बागेश्वर ने भी अपना समर्थन दिया है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्यों के आंदोलन को आज एक महीना पूर्ण हो गया है। सदस्यों ने जिला पंचायत की अनियमितताओं की जांच व विकास योजनाओं हेतु जिला पंचायत को प्राप्त बजट के समान आबंटन होने के बाद ही आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधियों की सुध नहीं ले रहा है और जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी हठधर्मिता नही छोड़ रही हैं। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों का विकास अवरुद्ध हो गया है। इधर आज जिला पंचायत सदस्यों के आंदोलन को नागरिक मंच ने भी अपना समर्थन दिया।
नागरिक मंच के पंकज पांडेय, प्रमोद मेहता, राजेन्द्र प्रकाश उपाध्याय, भुवन चौबे, कमल काण्डपाल ने आंदोलन स्थल पहुंच कर सदस्यों के आंदोलन को समर्थन देते हुए। जिला प्रशासन से सदस्यों को जायज मांगो को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन का तत्काल हल निकालने की मांग की है। इस मौके पर वंदना ऐठानी, रूपा कोरंगा, रेखा देवी, इंद्रा परिहार आदि मौजूद थे।