नारायण सिंह रावत
सितारगंज। पूर्व विधायक नारायण पाल के विरूद्ध दर्ज मुकदमे को तुरंत वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें कांग्रेसियों ने सितारगंज पर पुलिस पर बदले की भावना से मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है।
गुरूवार को कांग्रेस नेताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया है कि पूर्व विधायक नारायण पाल द्वारा लगातार सितागरंज विधानसभा क्षेत्र के गरीब दबे कुचलों की सेवा का काम किया जा रहा था। ऐसे में पूर्व विधायक के खिलाफ सितारगंज पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर बदले की भावना से काम किया गया है। जो कि पूर्णतया अनुचित है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा जारी पास की भी कोई मान्यता नहीं है। कांग्रेसियों ने एक स्वर से पूर्व विधायक के विरूद्ध दर्ज मुकदमें को तत्काल वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शाकिर अली, हरपाल सिंह, रहीस अहमद, बीरू दीक्षित के हस्ताक्षर हैं।
सितारगंज न्यूज: नारायण पाल के खिलाफ तुरंत वापस हो केस, कांग्रेसियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
नारायण सिंह रावतसितारगंज। पूर्व विधायक नारायण पाल के विरूद्ध दर्ज मुकदमे को तुरंत वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम…