हल्द्वानी : ई-रिक्शा किराये पर लेकर चालक फरार, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी अपडेट। यहां ई-रिक्शा किराये पर लेकर चालक फरार हो गया है, कई बार संपर्क करने पर भी चालक सामने नहीं आया। जिसके बाद व्यक्ति ने काठगोदाम थाने में चालक पर ई-रिक्शा पार करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2021 में उसने नया ई-रिक्शा खरीदा था। जिसे अपने परिचित रामपुर रोड स्थित समता आश्रम गली निवासी विकास उर्फ बाबी को चलाने के लिए सौंप दिया। गाड़ी के ऐवज में विकास को रोजाना 300 रुपये उसे देने थे। दो महीने तक पैसे मिले। लेकिन उसके बाद से किराया मिलना बंद हो गया।
जिसके बाद अंकुर बाबी के घर पहुंचा तो स्वजनों ने उसके बारे में जानकारी होने से मना कर दिया। मामले की शिकायत पहले मेडिकल चौकी में की गई थी। मगर वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि उसने छह हजार रुपये मासिक किस्त पर ई-रिक्शा खरीदा था। वाहन के गायब होने से ऋण चुकाने का संकट खड़ा हो चुका है। दूसरी तरफ बाबी ने अपना नंबर तक बंद कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Nainital : इसी सप्ताह हुई थी शादी, युवक ने जहर खा दे दी जान, दो घरों में पसरा मातम