बड़ी ख़बर : जायज है प्रशिक्षितों की मांग, जल्द पूर्ण की जायेगी प्राथमिक शिक्षक भर्ती : धामी

सीएनई रिपोर्टर देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में आये गतिरोधों को दूर करते हुए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का…

सीएनई रिपोर्टर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में आये गतिरोधों को दूर करते हुए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने देहरादून में डायट डीएलएड संगठन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान यह बात कही है।

सीएम आवास पर डायट डीएलएड संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। डायट डीएलएड के प्रतिनिधि मंडल ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में आये तमाम गतिरोधों तथा लंबे समय से न्यायालय में लंबित सभी मुद्दों को अर्जेंसी लगाकर शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण कर विभागीय डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने की मांग की।

जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अभी हाल में ही मुख्यमंत्री का कार्यभार सम्भाला है और डायट प्रशिक्षित उनके पास प्रत्येक स्थान पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूर्ण करने की मांग को लेकर उन्हें मिलते रहते हैं। उनकी मांग जायज है और वे शीघ्र ही इस मामले मे आये तमाम गतिरोधों को दूर करने के लिए शिक्षा मंत्री जी से चर्चा करेंगे। प्राथमिक शिक्षक भर्ती शीघ्र पूर्ण कराई जाएगी।

ज्ञात हो कि इन प्रशिक्षितों का प्रशिक्षण 2019 में ही समाप्त हो गया था। तब से ये लगातार प्राथमिक विद्यालयों में अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं और 18 माह से भी अधिक समय होने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में संगीता, सीमर, सपना, प्रज्ञा, गोपाल, भूपेन्द्र, विजय, मनोज, अर्पित आदि शामिल थे।

Uttarakhand : सरकार को महंगा साबित हुआ पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे वेतन में कटौती का निर्णय, पुलिस परिजन उतरे सड़कों पर, फूंका आंदोलन का बिगुल

Crime : बिल्डिंग में घुसे अंजान शख़्स की गार्ड ने कर दी हत्या, लाश ठिकाने लगाने की कोशिश के दौरान हुआ गिरफ्तार, फिर खुला यह राज…..

उत्तराखंड : यहां डेढ़ वर्षीय बच्ची को आंगन से उठा ले गया गुलदार, टीम का खोज अभियान जारी

हल्द्वानी : पिकनिक स्पॉट में नदी की तेज धार में बह गया युवक, जमरानी से गौला बैराज तक सर्च ऑपरेशन, साथी को डूबता छोड़ भाग निकले साथ आये युवक

ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *