किच्छा। सिविल जज जूनियर डिविजन की किच्छा में नियुक्ति के बाद सिविल न्यायालय की स्थापना लिए के लिए विधायक राजेश शुक्ला ने एसडीएम नरेशचंद्र दुर्गापाल के साथ मंडी में अस्थाई न्यायालय के संचालन के लिए निरीक्षण किया।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा की जब तक स्थाई कोर्ट का निर्माण नहीं होता है तब तक अस्थाई कोर्ट का संचालन मंडी में किया जाएगा तथा इस न्यायालय के संचालन से वादकारों को लाभ मिलेगा, उनको अपने वाद के लिए रूद्रपुर नहीं जाना पड़ेगा।
इस दौरान सीएचसी अधीक्षक हरीश त्रिपाठी, सेलटैक्स कर अधीक्षक ज्ञानचंद, विधायक प्रतिनिधि उत्पल दीक्षित मौजूद थे।
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : कुमाऊं मंडल को मिला नया कमिश्नर, इस IAS अधिकारी को मिली कमान
देहरादून : कर्नल अजय कोठियाल समेत आप नेता गिरफ्तार, फ्री बिजली मुद्दे पर गए थे मुख्यमंत्री आवास