सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। रेलवे स्टेशन लालकुआं पर देर रात्रि गश्त के दौरान कर्मचारी का. राजेश सिंह मेहरा, एचजी डिगर सिंह व जगदीश प्रसाद को एक बालक जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष थी प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठा था जिसके पास कर्मचारी गए तो वह रोने लगा कर्मचारी ने उसे बिस्कुट खिलाते हुए प्यार से पूछा तो उसने तोतलाकर बोलते हुए केवल अपना नाम अरमान तथा जवाहर नगर हल्द्वानी बता पाया।
जिसकी सूचना कर्मचारियों ने द्वारा चौकी प्रभारी एसआई आनंद गिरि को दी जिस पर चौकी प्रभारी व कर्मचारी गणों द्वारा बच्चे को चौकी पर लाकर खाना खिलाया गया व अपने वाहन से जवाहर नगर, हल्द्वानी ले गए बालक का घर का पता ज्ञात कर बालक को उसके पिता कलुआ पुत्र नबी अहमद निवासी वार्ड नंबर-15 गली नंबर- 4 थाना हल्द्वानी को सुपुर्द कर दिया।
यहां अपने पुत्र के सकुशल मिलने पर बालक के माता-पिता ने खुशी जाहिर की गई साथ ही चौकी जीआरपी लालकुआं थाना जीआरपी काठगोदाम एवं उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा की एवं आभार व्यक्त किया।
लालकुआं : कुएं में निकला चार फीट लंबा कोबरा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
अन्य खबरें
Corona Update : उत्तराखंड में 711 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या, 33 नए मामले
उत्तराखंड : नाबालिक बच्चों के सिर से उठा मां का साया, पेड़ से गिरने पर महिला की मौत