सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पिछले करीब ढाई माह से अल्मोड़ा नगर समेत विधानसभा के भैसियाछाना, हवालबाग व लमगड़ा आदि क्षेत्रों में कोरोनाकाल व लाकडाउन से प्रभावित जरूरतमंदों की सेवा में उतरे पूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने खाद्यान्न व अन्य जरूरी सामग्री के किट वितरण का अभियान जारी रखा है। उनके द्वारा कोरोना से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों, टैक्सी चालकों व लोक कलाकारों आदि को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। आज भी खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई। श्री कर्नाटक ने कहा कि विगत ढाई माह से उनका मदद का यह कार्यक्रम सहयोगियों की अथक मेहनत से संभव हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा अन्तर्गत यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खाद्यान्न आदि की समस्या हो, तो वह नि:संकोच उनसे सीधा सम्पर्क कर खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है।