सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट क्षेत्र के नरगड़ा-परगड़ा में दिन भर बिजली गुल रही। यहां ऊर्जा निगम ने शाम पांच बजे तक पेड़ों की छंटनी का कार्य किया। जबकि रविवार को फरसाली क्षेत्र में लौपिंग का कार्य होगा। यहां भी दिनभर बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी।
पहाड़ में बिजली की लाइनें जंगल से होकर गुजर रही हैं। जिसके कारण पेड़ों की टहनी और पेड़ गिरने के साथ ही बिजली व्यवस्था पर ढेर हो जाती है। वर्षात से पूर्व पेड़ों की टहनियों की लौपिंग करना ऊर्जा निगम के लिए चुनौती होती है। पहाड़ की संकरी ढलान के बीच खड़े पेड़ और गुजर रही बिजली की लाइन के कारण कई बार आपूर्ति में व्यवधान रहता है। जिसके लिए ऊर्जा निगम पहले से तैयार रहता है। शनिवार को ऊर्जा निगम ने नरगड़ा और परगड़ा क्षेत्र में पेड़ों की टहनियों की लौपिंग की जिसके कारण सुबह नौ से शाम पांच बजे तक शटडाउन रहा। गर्मी के कारण लोग बिजली संचालित यंत्र भी नहीं चला सके। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता भास्कर पांडे ने बताया कि रविवार को फरसाली क्षेत्र में पेड़ों की लौपिंग का कार्य होगा।
Bageshwar News: नरगड़ा—परगड़ा में दिनभर बिजली गुल, लापिंग कार्य से आ रहा व्यवधान
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर कपकोट क्षेत्र के नरगड़ा-परगड़ा में दिन भर बिजली गुल रही। यहां ऊर्जा निगम ने शाम पांच बजे तक पेड़ों की छंटनी का…