हे राम! 150 किमी चली लेकिन मंजिल से 50 किमी पहले प्राण त्याग दिए 12 साल की बच्ची ने

बीजापुर। तेलंगाना से अपने घर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लौट रही एक 12 साल की बच्ची की मंजिल पर पहुंचने से पहले ही मौत हो…

हल्द्वानी : रोड हादसे में घायल 10वीं के छात्र की इलाज के दौरान मौत

बीजापुर। तेलंगाना से अपने घर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लौट रही एक 12 साल की बच्ची की मंजिल पर पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। कड़ी धूप में पैदल चलने की वजह से उसके शरीर में पानी की कमी हो गई थी, जिससे डिहाइड्रेशन से उसकी मौत हो गई। इस बारे में ऑफिशियल जानकारी सोमवार को निकल कर सामने आई।
समाचार एजेंसी के अनुसार, 12 साल की बच्ची जमलो मकदम अपने समूह के लोगों के साथ तेलंगाना के कन्नईगुडा में मिर्च के खेतों में काम करती थी। जब 15 अप्रैल से लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हुआ तो यह समूह 15 अप्रैल को वापस अपने घरों की और पैदल लौटने लगा।
तीन दिन तक पैदल चलने के बाद सभी ने 150 किलोमीटर की दूरी तय कर ली, लेकिन 18 अप्रैल की सुबह घर पहुंचने के 50 किलोमीटर पहले बीजापुर के भंडारपाल गांव के पास भूखी प्यासी इस बच्ची ने प्राण त्याग दिए।


2 Replies to “हे राम! 150 किमी चली लेकिन मंजिल से 50 किमी पहले प्राण त्याग दिए 12 साल की बच्ची ने”

  1. Bhagwaan uske aatma ko shanti de…….
    Ye ek kada prahar hai prashashan par jinhone unke madad nhi ke bechare bhook pyass se bacche akhir apni zindagi se haar baithe…..RIP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *