बागेश्वर: दिव्यांगों का प्राथमिकता से हो वैक्सीनेशन—विनीत, डीएम ने जिले में वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा कर दिए दिशा—निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिले में दिव्यांगों को प्राथमिकता के अनुसार वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए। कहा कि मोबाइल टीमों को घर-घर जाकर यह काम करना है। समाज कल्याण विभाग जिले के दिव्यांगों की सूची देगा।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के वैक्सीनेशन प्रोग्राम की आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। दिव्यांगों को घर पर टीके लगाए जा रहे हैं। जिसके लिए मोबाइल टीम का गठन किया गया है। कोई भी दिव्यांग टीकारण से छूंटना नहीं चाहिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को दिव्यांगों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि सेकेंड डोज ड्यू हो गई है। उनका डाटा ब्लॉक व ग्रामवार बनाएं। बीआरटी व सीआरटी, कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएं।
उत्तराखंड में 1 जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत
आशा कार्यकर्ताओं से सर्वे कर ऐसी महिलाओं का डाटा भी तैयार किया जाए जिनके 12 वर्ष उम्र के बच्चे हैं। उनका भी टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीके सक्सेना ने बताया कि जिले में 18 प्लस वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए प्रतिदिन लगभग 30 से अतिरिक्त सेशन साइटों को संचालित किया जा रहा है। जिसमें पांच हजार लोगों का टीकाकरण प्रतिनिधि हो रहा है। इसके अलावा अतिरिक्त सेशन साइटाें पर 45 प्लस लोगों का टीकाकरणस हो रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, डा. प्रमोद जंगपांगी आदि मौजूद थे।