उत्तराखंड शासन ने शनिवार देर रात प्रदेश में लगाये गये छठे चरण के कोविड कर्फ्यू को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है। एसओपी के अनुसार प्रदेश में कोविड कर्फ्यू 29 जून तक जारी रहेगा। एसओपी में जो निर्देश जारी किये गये हैं उनमें प्रमुख यह हैं — ताजा समाचार के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
- राज्य में कोविड कर्फ्यू 22 जून सुबह 6 से 29 जून सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
- ग्राम पंचायत क्षेत्रों में जिलाधिकारी अपने विवेक से फैसले ले सकते हैं।
- वैक्सीनेशन का कार्यक्रम प्रदेश में पूर्ववत जारी रहेगा।
- विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोग कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ शामिल हो सकते हैं।
- शवयात्रा में अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति है।
- समस्त शैक्षिक संस्थान पूर्ववत प्रदेश में अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
- भीभाड़ एकत्रित करने वाली समस्त राजनैतिक व सामाजिक गतिविधियां प्रतिबन्धित हैं।
- बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वालों को 72 घंटे की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आनी है।
- बाहरी प्रदेशों से गांवों में आने वाले लोग 7 दिन आइसोलेशन में रहेंगे।
- राजस्व न्यायालय एक दिन में अधिकत 20 मामलों की सुनवाई कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ कर सकते हैं।
- दवा की दुकानें, अस्पताल, एम्बूलेंस आदि का संचालन जारी रहेगा।
- सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान स्पताह में पांच दिन यानी 22, 23, 24, 25 व 28 जून को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।
- सिनेमाहॉल, जिम, खेल संस्थान, मॉल आदि अग्रिम आदेश तक बंद ही रहेंगे।
- समस्त सब्जी, फल, दूध, मिठाई की दुकानें दैनिक रूप से सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी।
- 26 एवं 27 तारीख यानी शनिवार, इतवार सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
- होटल, रेस्टोरेंट, ढ़ाबे केवल 50 प्रतिशत डाइनिंग की व्यवस्था के साथ खुलेंगे, लेकिन होम डिलीवरी को प्रोत्साहन देना होगा।
- आम जनता को सीधी खरीद के लिए मंडी में सीधे प्रवेश की अनुमति नही हेागी।
- छापेखाने, प्रेस, मीडिया कार्यालयों को रोज की तरह खोलने की अनुमति है।
- विक्रम, आटो आदि परिवहन सेवाएं संचालित की जायेंगी।
- देहरादून, हरिद्वार, पौढ़ी गढ़वाल, नैनीताल व उधम सिंह नगर से पहाड़ आने वालों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
- राज्य सरकार के समस्त आवश्यक सेवाओं के कार्यालय 100 प्रतिशत मानव शक्ति के साथ काम करेंगे। अन्य विभाग 50 प्रतिशत मानव शक्ति के साथ काम करेंगे।
— नीचे आपकी सुविधा के लिए हम सरकार की ओर से जारी एसओपी की पूरी सूची ज्यों की त्यों भेज रहे हैं, आप इसे ध्यान से पढ़ियेगा —
ताजा समाचार के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now











अन्य खबरें
प्रेमिका के घर में घुसकर बोला प्रेमी – “न मैं जिंदा रहूंगा न तू बचेगी अब”, बोलकर मार दी गोली
Corona Update : अनलॉक की तरफ बढ़ता उत्तराखंड, आज 206 मरीजों ने जीती जंग, 136 नए केस
Almora : उफनाई नदी में बह गया युवक, 07 किमी दूर बरामद हुआ शव, परिजनों में मचा कोहराम
ताजा समाचार के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
Unlock-4 Delhi : कल से खुलेंगे बार-रेस्टोरेंट, मेट्रो अभी भी 50% कैपेसिटी के साथ- पढ़े नई गाइडलाइन