देहरादून। आज उत्तराखंड में कोरोना के 220 नए मामले सामने आये है और 5 मरीजों की मौत हुई है। वहीं आज कोरोना से जंग जितने वालों की संख्या 217 रही। प्रदेश में अभी भी 3220 एक्टिव केस है जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 94, अल्मोड़ा में 24, टिहरी गढ़वाल में 21, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 17, उधम सिंह नगर में 14, पौड़ी गढ़वाल में 9, उत्तरकाशी में 8, रुद्रप्रयाग में 7, पिथौरागढ़ में 1, चंपावत में 3, चमोली में 1, बागेश्वर में 1 नए मरीज मिले है।
Uttarakhand Breaking : सड़क किनारे खड़े वाहन में गिरा विशाल बोल्डर, कैंटर स्वामी की दर्दनाक मौत
रेलवे खास : काठगोदाम-हावड़ा और लालकुआं-हावड़ा का इस दिन से होगा संचालन
उत्तराखंड में गिरता कोरोना ग्राफ : आज 5 मौतें, 220 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल