HomeCovid-19गजब : यह तो सिर्फ 5 मिनट में मार देंगे कोरोना! महिला...

गजब : यह तो सिर्फ 5 मिनट में मार देंगे कोरोना! महिला को पांच मिनट के अंतराल में लगा दी दो अलग-अलग वैक्सीन, हड़कंप

जहां आज पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। पूरे देश में वैक्सीनेशन का काम युद्धस्तर पर जारी है। वहीं वैक्सीनेशन को लेकर कई स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जा रही हद दर्जे की लापरवाही के मामले भी यदा-कदा सामने आ रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला आया है बिहार से, जहां एक नर्स ने अपनी ही धुन में वैक्सीनेशन को आई महिला को सिर्फ 5 मिनट के भीतर कोरोना के दो अलग—अलग टीके लगा दिये। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य महकमा भी हैरान रह गया। राहत की बात यह है कि उक्त महिला की तबियत फिलहाल ठीक है।

बिग ब्रेकिंग, हल्द्वानी : दहेज की बलि चढ़ गयी हल्द्वानी की बिटिया, दिल्ली में ससुरालजनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, पति सहित 4 की गिरफ्तारी

आपको बताना चाहेंगे कि यह मामला ग्रामीण पटना के पुनपुन प्रखंड का है। 16 जून को एक सुनीला देवी उम्र 63 वर्ष नाम की एक महिला टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन के लिए आई। वहां वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी नर्स चंचाला कुमार और सुनीता सम्भाल रही थीं।

जानकारी के अनुसार इस केंद्र के एक कमरे में कोविड शील्ड तो दूसरे कक्ष में को—वैक्सीन लगाई जा रही थी। इसी बीच वहां सुनीता देवी आकर अपना पंजीकरण करवाती हैं। वह लाइन में अन्य लोगों की तरह ही लगी और उसे सफलतापूर्व कोविड शील्ड का टीका लग गया। फिर जैसा कि होता है उसे 5 मिनट की निगरानी में बैठाया गया। तभी वहां एक अन्य नर्स की एंट्री हुई और उसने आव देखा न ताव सीधे सुनीला देवी को को-वैक्सीन का भी टीका लगा दिया।

हल्द्वानी : नाबालिग की मंदिर में हो रही थी शादी, मौके पर पहुंची पुलिस टीम, ब्याह रूकवाया, दूल्हे सहित वर—वधू पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज

नर्स की बेअकली ने कर दिया हैरान —

समझा जाता है कि स्वास्थ्य महकमे में नर्स एक जिम्मेदार पेशे में होती है और उसे टीकाकरण की पूरी जानकारी रहती है, लेकिन दूसरा टीका लगवाने आई नर्स ने तो हद ही कर दी। बकौल सुनीला “पहला टीका देने के बाद जब मैं बैठी हुई थी तो दूसरी नर्स फिर से टीका लगाने लगी। मैंने मना किया और कहा कि एक हाथ में मुझे टीका लग चुका है तो उन्होंने कहा कि दूसरा भी उसी हाथ में लगेगा। इसके बाद मेरे दूसरे हाथ में भी टीका लगा दिया।”

अल्मोड़ा में आफत की बारिश, अल्मोड़ा-बागेश्वर मार्ग धार की तुनी के पास हुआ ब्लॉक, खतरे की जद में आये कई मकान

इधर नर्सों द्वारा बरती गई लापरवाही के मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है। राहत की बात है कि तीन दिन बीतने के बाद भी दो टीके एक साथ लगवाने वाली महिला की हालत सामान्य है और उसमें कोई गलत लक्षण नही देखे जा रहे हैं। अलबत्ता नर्सों की इस तरह की लापरवाही का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

बड़ी खबर : फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का PGI चंडीगढ़ में निधन, राष्ट्रपति, पीएम मोदी व अमित शाह ने जताया दुख

ब्रेकिंग : देश ने एक महान खिलाड़ी खो दिया – प्रधानमंत्री मोदी

क्या आपने सुना है भारत में : यहां आम (Mango) की सुरक्षा के लिए लगाए गए 9 कुत्ते और 3 गार्ड, कीमत 2.7 लाख रुपये किलो

बड़ी ख़बर : कमजोर पड़ा corona, तो क्या अब स्कूलों को खोलने की है तैयारी ? मिल गया जवाब, जरूर पढ़िये यह ख़बर…..

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments