हल्द्वानी : गौलापार में होगा नेशनल खो-खो चैंपियनशिप की टीम का चयन

हल्द्वानी। उत्तरांचल क्षेत्र खो-खो एसोसिएशन की बैठक में संघ के दिशा-निर्देश पर खो-खो नेशनल कैंप के लिए टीम का नाम घोषित कर दिया गया है।…

Haldwani: Case of rape of teenage girl turned out to be fake
















हल्द्वानी। उत्तरांचल क्षेत्र खो-खो एसोसिएशन की बैठक में संघ के दिशा-निर्देश पर खो-खो नेशनल कैंप के लिए टीम का नाम घोषित कर दिया गया है। इसमें पूरे राज्य से 18 बालक 18 बालिकाओं का चयन कैंप के लिए हुआ है।

खो-खो संघ के महासचिव रजत शर्मा द्वारा बताया गया कि नेशनल खो खो चैंपियनशिप बालक बालिका अंडर-18 उड़ीसा में संपन्न होने जा रही है। चैंपियनशिप चयन के लिए वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार दौलतपुर में 14 सितंबर से 19 सितंबर तक नेशनल खो-खो कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में चयनित खिलाड़ी 20 सितंबर को उड़ीसा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Uttarakhand : UKSSSC ने जारी किए इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड

इस अवसर पर उत्तरांचल क्षेत्र खो-खो संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मटियानी, कनिष्क उपाध्यक्ष विकल बवाडी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराज सिंह कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कामाक्षी कांडपाल, संगीता भट्ट, सौरभ सनवाल, राजेश बिष्ट, अमजद अली आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड : इस जिले में डीएम का सख्त आदेश, ऑफिस में नहीं पहन पाएंगे जींस टीशर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *