NainitalPoliticsUncategorizedUttarakhand

हल्द्वानी : भाजपा के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, ललित जोशी बोले- सीएम केंद्र की कठपुतली मात्र

हल्द्वानी। कांग्रेस ने भाजपा के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सरकार के 100 दिन पूरे होने पर हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य ललित जोशी ने कहा कि पहले टीएसआर 1 फिर टीएसआर 2 ने राज्य का बंटाधार किया है। आंखों पर काली पट्टी बांध कर तीरथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम केंद्र की कठपुतली मात्र है, इनकी डोर दिल्ली से संचालित होती है और उनका खुद का विजन नहीं है।

जोशी ने गुरुवार को जगदंबा नगर स्थित आवास पर आंखों पर काली पट्टी बांधकर तीरथ रावत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सीएम तीरथ काम से ज्यादा बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कोरोना काल में तीरथ सरकार की लापरवाही व मिसमैनेजमेंट की वजह से हजारों लोगों को जान पर बन आई और न जाने कितनों को ही जान गंवानी पड़ी।

छोटे से हिमालयी राज्य में महंगाई चरम पर है। जनता की कमर टूट चुकी है। बिजली, पानी, रोटी, पेट्रोल, दाल, तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं और राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। कुमाऊं मंडल की 75 फीसदी से ज्यादा आबादी को अभी तक टीका नहीं लग सका है जोशी ने कहा कि भाजपा को सिर्फ सत्ता से मतलब है मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी जनता को फायदा नहीं हुआ है। अब जनता ने भी आगामी विस चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की ठान ली है।

डाउनलोड करे PDF File : UKSSSC ने इन 513 पदों पर निकली नियुक्त्यिां

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अस्मत के लुटेरे से बचाने आये दो मददगारों ने ही कर दिया दुष्कर्म, महिला ने कोतवाली में लिखाई रपट

10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित

Uttarakhand : खरीदना था “साइबेरियन हस्की”, मिल गया “साइबर ठग”, Online dog delivery के नाम पर 02 लाख की ठगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती