Almora News : कोरोना काल में ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभा रहे शीतलाखेत के कृपाल बिष्ट, आम जन के नाम जारी किया यह जरूरी संदेश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा शीतलाखेत क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल बिष्ट कोरोना की दूसरी लहर के बीच वास्तविक रूप से एक कोरोना योद्धा की भूमिका का…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

शीतलाखेत क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल बिष्ट कोरोना की दूसरी लहर के बीच वास्तविक रूप से एक कोरोना योद्धा की भूमिका का निर्वहन करते हुए निरंतर जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं।

कृपाल बिष्ट द्वारा अपनी टीम के साथ लगातार घर—घर जाकर सैनिटाइजर, मास्क, दवाइयों, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर के वितरण के साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। जिस तरह से वह नि:स्वार्थ भाव से जन सेवा में लगे हुए हैं वह अत्यंत सराहनीय है।

इधर उन्होंने नौला ग्राम वासियों की सुविधा के लिए एक संदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि अभी उनके पास इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, पेरासिटामोल (बच्चों के लिए गुलाबी और बड़ों के लिए नीले रंग की गोलियां उपलब्ध हैं) और मास्क भी उपलब्ध हैं, जो उन्होंने लोगों को वितरित किये जाने हेतु नौला गांव में हरीश सिंह बिष्ट (लाइनमैन) को सौंप दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जिसको भी उक्त सामग्री की जरूरत आन पड़े वह हरीश बिष्ट से उनके मोबाइल नंबर 8476821059 में संपर्क कर सकते हैं। सभी सेवाएं नि:शुल्क मुहैया कराई जाती हैं। कृपाल बिष्ट ने आम जनता से पुन: जागरूक बने रहने व कोरोना को पराजित करने के मिशन में सहयोग करने की अपील भी की है।

उन्होंने बताया कि अब रविवार को उक्त सामग्री नौला के आस-पास के गांवों में भी वितरीत की जाएगी। उन्होंने जरूतमंदों से लाभ उठाने की अपील की है।

Almora : मल्ला महल बनेगा आकर्षक और अधिकाधिक पर्यटकों को करेगा आ​कर्षित, जिलाधिकारी भदौरिया ने मल्ला महल के कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

Almora : उदयशंकर नाट्य अकादमी में तैयार हो रही आर्ट गैलरी का डीएम ने किया निरीक्षण, पर्यटकों को संस्कृति से रूबरू कराएगी और कला से जुड़े लोगों को मिलेगा रोजगार

Almora : समाजसेवी प्रकाश रावत व गीता मेहरा ने कोरोना ​सुरक्षा के उपकरणों व अन्य सामग्रियों का किया नि:शुल्क वितरण, विशेष सावधानी बरतने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *