Almora News: इधर 10 हजार की शराब के साथ एक दबोचा, उधर बिना कागजात शराब के नशे में वाहन चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई, ’मिशन हौसला’ के तहत अल्मोड़ा पुलिस के बढ़ रहे मदद के कदम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में पुलिस कार्यवाहियों के तहत एक व्यक्ति को 10 हजार रुपये कीमत की शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि शराब के नशे में बिना कागजात स्कूटी चला रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की है। ऐसी कार्यवाहियों के साथ ही मिशन हौंसला के तहत पुलिस के मदद के कार्य भी अनवरत जारी हैं। इसी क्रम में एक व्यक्ति की पिथौरागढ़ से दवा मंगाकर गांव पहुंचाई। जिले की पुलिस चौकी भिकियासैंण के उप निरीक्षक देवेन्द्र सामंत तथा कांस्टेबिल शमीम अहमद व विनोद नाथ ने चेकिंग के दौरान चौकी तिराहा भिकियासैंण के पास महिंद्रा जायलो संख्या यूके 11 टीए 1939 को चैक करने किया, तो इसमें सवार कुंवर सिंह पुत्र दीवान सिंह, निवासी तैठुड़ा गैरसैंण चमोली के कब्जे से 20 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का (कीमत 10 हजार रुपये) बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ थाना भतरौंजखान में आबकारी अधिनियम व धारा 188 ipc, 51B D.M. Act एवं 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
स्कूटी चालक पर कार्रवाई
थानाध्यक्ष दन्या संतोष देवरानी मय टीम के वाहन चैकिंग कर रहे थे, इसी बीच सोनासिलिंग के पास स्कूटी संख्या UP—21-BW-3457 स्कूटी चला रहा चालक दर्शन कुमार पुत्र मोहन राम, निवासी पोखरी थाना दन्या शराब के नशे में पाया गया और बिना डीएल, बिना हेलमेट, बिना कागजात के वाहन चलाते पाया गया। पुलिस ने उकसा मेडिकल कराया, जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने नियमानुसार उसके खिलाफ धारा 129, 194डी, 3, 181, 192, 196, 185, 202, 207, एमबी अधिनियम के कार्रवाई की और स्कूटी सीज कर कब्जे ले ली।
पिथौरागढ़ से दवा मंगाकर दी
जिले के थाना दन्या अंतर्गत ग्राम बेलक के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से अल्मोड़ा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बेलख में बीमार सरस्वती देवी पत्नी मदन राम की दवाईयां खत्म हो गई है और कोविड कर्फ्यू और ग्राम बेलक के इस बीच मिनी कंटेनमेंट जोन होने के कारण दवाईयां नहीं मंगा पा रही हैं। उन्होंने पुलिस से दवा मंगाने का अनुरोध किया। इस पर कांस्टेबिल राजेश भट्ट ने जनपद पिथौरागढ़ स्थित बछेड़ा अस्पताल से दवाईयां मंगवाकर बीमार महिला की दवाईयां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को सौंपी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अल्मोड़ा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Haldwani News : हालात सुधरे, एचटीएच में 11 जून से शुरू होगी नॉन कोविड मरीजों की ओपीडी
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 2717 मरीज हुए ठीक, 546 नए केस, जानें अपने जिले का हाल
उत्तराखंड : दहेज हत्या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार, जेल भेजा